इटारसी। जनता वैवाहिक कार्यक्रम के नाम पर भीड़ या किसी प्रकार का आयोजन ना करें, किसी भी प्रकार का पूजन घर पर ही करें, मंदिरों में इस प्रकार की गतिविधियां सामने आ रही हैंइसलिए विवाह के आयोजक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए, अभी संक्रमण दर बहुत तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में इस तरह का जोखिम न उठाएं, ये अनुरोध मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने आम जनता से किया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट हुआ था जिसमें माता पूजन के लिए बहुत सारी महिलाएं जा रही हैं और किसी ने मास्क नहीं लगाया है सीएमओ पटले ने इस तरह के आयोजनों पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से घरों में रहने और घरों के भीतर ही कम से कम उपस्थिति, जो शासन ने निर्धारित की है, उसके अनुसार भी वैवाहिक कार्यक्रम करने का अनुरोध किया है।
कड़ी धूप में नपा कर्मी कर रहे ड्यूटी
कोरोना लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी कड़ी धूप में भी ड्यूटी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा शिकायतें सब्जी और फल मंडी से आ रही थी। वहां पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने पहुंच कर उन लोगों को समझाइश दी जो सब्जी की दुकान लगाने का प्रयास कर रहे थे। बता दें कि शनिवार और रविवार लॉक डाउन का दिन है, इस दिन न तो दुकान खोल कर और ना ही होम डिलीवरी के माध्यम से काम किया जा सकता है। सोमवार से शुक्रवार सुबह से दोपहर 12 बजे तक ही होम डिलीवरी और फल सब्जी की बिक्री करने की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन में होम डिलीवरी भी प्रतिबंधित है, इसे रोकने के लिए नगरपालिका, राजस्व और पुलिस जवान ड्यूटी कर रहे हैं।