आश्रम शाला में छात्र की मृत्यु की विभागीय जाँच होगी

Post by: Manju Thakur

भोपाल। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम भोपाल के पटेल नगर स्थित आदिवासी बालक आश्रम शाला पहुँचे और वहाँ गत दिवस पहली कक्षा के छात्र की मृत्यु की घटना के बारे में पूछताछ की। उन्होंने आश्रम शाला में पढ़ाई कर रहे बच्चों से बातचीत की तथा अधीक्षक, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री मरकाम ने मृत छात्र के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
आदिम जाति कल्याण मंत्री ने राज्य सरकार की ओर से मृत छात्र के परिवार को 2 लाख रूपये आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की। जिला प्रशासन द्वारा मृत छात्र के परिवार को संकटापन्न राहत सहायता योजना में 10 हजार और विद्यार्थी कल्याण योजना में 25 हजार रूपये सहायता तत्काल दी गई है। मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि छात्र की मृत्यु की घटना की विभागीय जांच कराई जाएगी। घटना के लिये दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। श्री मरकाम ने आश्रम शाला में बच्चों के रहने के इंतजाम, भोजन और आवासीय व्यवस्था को देखा। उन्होंने सफाई-व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!