बड़ी संख्या में टीका लगवाने टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच रहे ग्रामीण
इटारसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की मंशा अनुसार 31 मई तक जिले को कोरोना मुक्त करने और किल कोरोना अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (Vaccination) का कार्य होशंगाबाद विधानसभा में बेहद उत्साह से चल रहा है। खास बात यह है कि स्वयं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा इस कार्य को अपने मार्गदर्शन में करा रहे हैं। उनकी स्वयं की रुचि का ही प्रतिफल है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों का उत्साह देखते बन रहा है। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और उनके द्वारा चुनी हुई टीम वैक्सीनेशन में उत्साह से जुटी है। टीम के सदस्य प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं और लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर टीका लगवा रहे हैं। होशंगाबाद विधानसभा के कई गांव ऐसे हैं जहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो रहा है।
नवाचार बना वैक्सीनेशन की प्रेरणा
बता दें कि विधायक डॉ. शर्मा ने एक नवाचार के जरिए ग्राम पंचायतों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने घोषणा की है कि जो भी ग्राम पंचायत शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएंगी, वहां वे नियमित विकास निधि के अतिरिक्त दस लाख रुपए और देंगे, जिससे पंचायतें अपनी जरूरत के अनुसार कार्य करा सकेंगी।
विधानसभा के सभी गांवों में हुई थी बैठक
होशंगाबाद विधानसभा में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने किल कोरोना अभियान का मोर्चा संभाला है। पिछले दिनों विधानसभा के सभी गांवों में ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक व ग्रामीणों से सभी को टीका लगाने प्रेरित करने को कहा था। स्वयं विधायक ने आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठकें की थी।
वैक्सीनेशन सेंटर पर निरीक्षण
विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पीयूष शर्मा के प्रयास से आज ग्राम पंचायत पालनपुर एवं रंडाल में वैक्सीनेशन शिविर लगा। यहां पालनपुर में 49 और रंडाल में 67 ग्रामीणों ने कोविड का टीका लगवाया। शिविर में ग्रामवासियों को प्रोत्साहित करने स्वयं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, एसडीओ राजस्व फरहीन खान, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, सीईओ वंदना शर्मा, ब्लॉक मेडिकल आफिसर राजेश मीणा पूर्व जिला पंचायत सदस्य परसराम पटेल, विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौकसे, सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी, सुरेश वर्मा, विनोद वर्मा, मनोज साहू, विजय राम मीणा मौजूद रहे।