होशंगाबाद। शासन द्वारा चना खरीदी की अंतिम तिथि 05 जून 2021 तक निर्धारित की गई है। उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Singh) ने बताया कि निर्धारित चना उपार्जन केन्द्रों के समिति प्रबंधकों को उक्त तिथि तक चना खरीदी के लिए निर्देशित किया गया है। अतः जिले के चना उपार्जन के लिए पंजीकृत किसान भाई जिन्होंने अभी तक अपना चना नहीं बेचा हैं, वे चना विक्रय के लिए तत्काल संबंधित खरीदी केन्द्र पर संपर्क करें और समय-सीमा में चना बेचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के पश्चात् चना खरीदी नहीं की जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चना उपार्जन की अंतिम तिथि 5 जून

For Feedback - info[@]narmadanchal.com