Blackmailing case: दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करना चाहिए

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने जिला मुख्यालय पर हुए ब्लैकमेलिंग कांड में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पर कहा है कि विभाग ने उनको निलंबित किया है, मेरा मानना है कि ऐसे लोगों को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रक्षक ही भक्षक बन गये। आला अधिकारियों पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि जांच हो रही है, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई कराएंगे। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के ठप होने के सवाल पर कहा कि इसकी भी जांच करायेंगे और जो भी दोषी होगा, चाहे वह सीएमओ क्यों न हो, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

मंडी में सेना की तरह कैंटीन
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कृषि उपज मंडियों में अब आर्मी की तरह कैंटीन होगी जहां से किसानों को वाजिब दामों पर जरूरत का घरेलू सामान मिलेगा। मंडी में ही किसानों को खाद, बीज और दवा भी उपलब्ध करायी जाएगी।

मंडी में ही मिलेगा उपचार
पटेल ने बताया कि सरकार मंडियों में किसानों के उपचार की भी व्यवस्था कर रही है। यहां डाक्टर रहेंगे और जो किसान मंडी में आएगा उनको किसी प्रकार की तकलीफ होगी उसकी जांच करायी जाएगी ताकि समय पर उपचार मिल सके।

मूंग के अच्छे दाम मिल रहे
कृषि मंत्री ने कहा कि हमने गर्मी में पानी चालू कराकर मूंग की अच्छी उपज प्राप्त की है। हम किसानों से 8 लाख मीट्रिक टन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद करेंगे। सरकार ने किसानों को दो हजार करोड़ की राशि अतिरिक्त दिलायी है।

अन्य उपज जल्दी खरीदी
पटेल ने कहा कि चना, सरसों, मसूर जो पहले मई में खरीदी जाती थी, इस वर्ष इसे मार्च से ही खरीदी प्रारंभ करा दी गयी है। इससे किसानों को 10 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त दिलाकर प्रधानमंत्री का सपना 2021 में ही पूरा कर दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!