सड़कों पर भरा कीचड़, पानी, ग्रामीण परेशान

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। जनपद पंचायत बनखेड़ी के अंतर्गत ग्राम दहलवाड़ा खुर्द में गंदगी फैली हुई है। गांव की पूरी सड़क क्षतिग्रस्त है वही अंदर की स्थिति बहुत खराब है गांव में बनी सड़क के साथ नाली रहवासियों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है जिससे निजात दिलाने के लिए जनपद पंचायत से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन केंद्र भी नाकाम साबित हो रही है। जहां सचिव सरपंच की लापरवाही चलते ग्राम में सीसी रोड निर्माण तो किया गया परंतु नाली निर्माण नही किया गया। जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे है जहां वर्षा का पानी महीनों तक रोड के ऊपर कीचड़ और पानी जमा हो रहा है। मनरेगा के द्वारा जिस नाली निर्माण कार्य कराया जाना था उसे जेसीबी द्वारा खोदा गया जो पानी कीचड़ रोड़ों पर एकत्रित हुए और ग्रामीणों को आवागमन मार्ग में अवरोध हुआ तो ग्रामीणों ने तहसीलदार को लिखित सूचना दी जिसके बाद जनपद पंचायत सीईओ पूजा गुप्ता एवं उनकी टीम ने निरीक्षण किया तो पाया की स्थिति ग्राम की बहुत खराब है। सचिव ओम प्रकाश स्वामी को निर्देश दिए गए थे कि सीमांकन कर नाली निर्माण कराया जाए परंतु शिकायत से नाराज सचिव ने जेसीबी द्वारा बनी बनाई नाली को पुरवा दिया और रोड पर फिर से पानी मलवा एकत्रित होने लगा ग्रामीणों को ग्राम में प्रवेश करने में चारों तरफ से समस्या हो रही है अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी सभी अधिकारी मौन बैठे हुए हैं ग्रामीणों से चर्चा के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की जल्द ही यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो एसडीएम महोदय एवं कलेक्टर महोदय को समस्या से अवगत कराया जाएगा।आदेश जावरे ने  बताया कि अधिकारी 2 सालों में भी समस्या का समाधान नहीं करा पाए। इस वर्ष समस्या विकराल रूप ले लिया है बच्चों से लेकर बुजुर्ग युवा सभी परेशान हो रहे है

इनका कहना है
शिकायत मिली थी, जिसके बाद वहां पहुंच कर देखा तो सड़क पर पानी भरा हुआ था, जिसके बाद नाली बनाने हेतु पंचायत कर्मचारियों एवं उपयंत्री को नाली निर्माण हेतु निर्देशित किया है, जैसे ही मौसम ठीक होगा वहां पर नाली निर्माण कार्य होगा, पानी निकासी हेतु खुदाई करवाकर वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!