कोरोना काल के बाद से हर युवा नौकरी की तलाश में घूम रहा है। ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी (e-commerce company) युवाओं के लिए बड़ा अवसर लेकर आई है। जी हां…दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अमेज़न आपको 4 घंटे के 60 हजार रूपए तक महीना कमाने का मौका दे रही है। अमेजॉन कंपनी ने डिलीवरी बॉय के लिए बैकेंसी निकाली है, जिसमें बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) को रोजगार देगी और वह अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। बेरोजगारों के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है. खास बात यह है कि नौकरी में किसी तरह की बंदिशें नहीं हैं. फुल टाइम, पार्ट टाइम जैसा चाहें वैसे जुड़ सकते है। अमेज़न में डिलीवरी ब्वॉयज को 12 से 15 हजार रुपए की फिक्स्ड सैलरी मिलती है। पेट्रोल का खर्च खुदका होता है, डिलीवरी सर्विस (delivery service) देने वाली कंपनी के मुताबिक, अगर कोई महीने भर काम करता है और रोज 100 पैकेज डिलीवर करता है तो आराम से 60000-70000 रुपए महीना कमा सकता है।
20 हजार लोगों को जोड़ेगी यह कंपनी
जो आपके घर पार्सल लेकर आता है उसे डिलीवरी ब्वॉय कहते है, जो ऑनलाइन या रिटेल कंपनियों के प्रोडक्ट्स या पैकेज ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। डिलिवरी ब्वॉय अमेज़न के वेयरहाउस से पैकेज लेकर ग्राहकों तक पहुंचाता है। देशभर में डिलीवरी ब्वॉय रोजाना लाखों पैकेज डिलीवर करते हैं। एक डिलीवरी ब्वॉय को 100 से डेढ़ सौ पैकेज एक दिन में डिलीवर करने होते हैं।
इन रेंज में होती है डिलिवरी
डिलीवरी ब्वॉय को अपने एरिए के लगभग 10-15 किलोमीटर के दूरी में ही यह पार्सल देना होता है। तो अगर आप ज्वाइन भी करते है तो आपको केवल 10 से 15 किलोमीटर के एरिया में ही जाना होगा। सबसे अच्छी और खास बात की आपको इस कंपनी में पूरा दिन काम नहीं करना होता। डिलिवरी ब्वॉय के हिस्से में वो ही पैकेज आते हैं जो उसके एरिया के होते हैं। हालांकि, अमेजॉन सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक डिलीवर करती है।
ज्वाइन करने के लिए यह दस्तावेज जरूरी
डिलीवरी ब्वॉय के पास डिग्री, अगर स्कूल या कॉलेज पास हैं तो पासिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। अपनी बाइक या स्कूटर, इंश्योरेंस, आरसी वैध होने चाहिए, साथ ही आवेदन करने वाले के पास ड्राइविंग लइसेंस होना चाहिए।
ऐंसे करें अप्लाई
डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए आप अमेजॉन की साइट https://logistics.amazon.in/applynow पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा शहर में अमेजॉन के किसी भी सेंटर पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं। किया जा सकता है। या आप अपने नजदीकी सेंटर्स में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।