भोपाल की 7 प्रतिभाओं को मिला राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2020

Post by: Manju Thakur

Updated on:

भोपाल। आल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशन सोसायटी ने इंदौर में राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2020 का आयोजन किया। आयोजक डॉ श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि खेल, डांस, चिकित्सा, शिक्षा, कला, संस्कृति, फिल्म, टीवी, थिएटर, समाजसेवा, ज्योतिष जैसी 27 विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 90 प्रतिभाओं को राष्ट्रीय रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। उक्त प्रतिभाएं 17 राज्यों एवं नेपाल से चयनित की गई थीं। भोपाल से वरिष्ठ रंगकर्मी, शॉर्ट मूवी निर्देशक, अभिनेता सुनील सोन्हिया, फि़ल्म एंड टीवी अभिनेत्री मीनू सिंह, थिएटर एवं टीवी अभिनेता अपूर्व शुक्ला, समाजसेविका आशा जैन, अनिता आर्य, एंकर प्रतिभा सोन्हिया एवं मॉडल सिमरन बहल को राष्ट्रीय रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी एवं टीवी एक्टर कुणाल सिंह राजपूत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भोपाल की जानी मानी एंकर प्रतिभा सोन्हिया ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!