निर्माण कार्य हेतु रेत न मिलने के संबंध में सौंपा ज्ञापन

निर्माण कार्य हेतु रेत न मिलने के संबंध में सौंपा ज्ञापन

बनखेड़ी। मंगलवार को जनपद पंचायत बनखेड़ी के सदस्यों द्वारा कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य हेतु रेत न मिलने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जनपद पंचायत बनखेड़ी की ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजना के अंतर्गत हितग्राही एवं सामुदायिक मूलक जनहितेषी निर्माण कार्य प्रगति पर है। होशंगाबाद क्षेत्र रेत बहुल्य क्षेत्र है परंतु जनपद पंचायत बनखेड़ी के अंतर्गत कोई भी चिन्हित रेत खदान न होने के कारण लगातार रेत की कमी आ रही है, जिसके कारण निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। अतः सक्षम अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य हेतु रेत की अनुमति दी जाए जिससे ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य बिना विलंब के चल सके। ज्ञापन में उमा छत्रपाल राय जनपद अध्यक्ष, मोतीलाल काबरा उपाध्यक्ष पहलवान सिंह पटेल जनपद सदस्य, नारायण सिंह, पुष्पा बाई, अनीता बाई मौजूद थे।

इनका कहना है…!
बनखेड़ी विकासखंड में एक भी रेत खदान रायल्टी पर स्वीकृत नहीं है, जिससे ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य बाधित हो रहे हैं। एक तरफ शासन चाहता है कि समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण हो और दूसरी तरफ रेत का कोई विकल्प भी नहीं है। ऐसे में निर्माण कार्य कैसे पूरे हो सकेंगे।
पहलवान सिंह जनपद सदस्य

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!