दीवान परिवार ने 126 स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम सोनतलाई (Village Sontalai) के राजीव दीवान (Rajiv Dewan) परिवार ने शासकीय स्कूल की समस्त 126 छात्र छात्राओं को गर्म स्वेटर (Sweater) एवं शैक्षणिक सामग्री का वितरण आज मकर संक्रांति के पर्व पर किया।
शासकीय प्राथमिक शाला सोनतलाई में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी राजीव दीवान के पुत्र प्रतीक दीवान (Prateek Dewan) ने शाला के सभी 126 छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्रों के साथ ही मास्क वितरित किए। शाला प्रभारी शिक्षक दिलीप यादव (Dilip Yadav) ने बताया कि दीवान परिवार शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में भी बच्चों को स्कूल ड्रेस का वितरण करता है, इसके अलावा पीडि़त मानवता की सेवा के तहत गांव के जरूरतमंद परिवारों की सभी प्रकार की मदद भी की जाती है। कार्यक्रम में एकलव्य संस्था की ओर से ऑक्सीमीटर एवं अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में शिक्षक मनीष यादव, सुखराम यादव, मोनिका वर्मा, महेश पठारिया, घनश्याम मीणा, लक्ष्मी नारायण यादव, कपिल तिवारी, बबलू तिवारी एवं गांव के गणमान्य जन उपस्थित थे। समाजसेवी राजीव दीवान ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व दान का पर्व है, और मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!