कला एवं साहित्य जगत ने दी शिखरचंद जैन को श्रद्धांजलि

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी तथा सफल व्यवसायी शिखरचंद जैन के आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच, मप्र जन चेतना लेखक संघ, मानसरोवर साहित्य समिति, पाठक मंच, बातचीत, युवा पत्र लेखक मंच, विजय भारतीय संस्कृति संस्थान, संकल्प, समर समागम, साहित्य साधना काव्य मंच, तिरंगा, युवा प्रवर्तक विचार मंच, विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद, जन चेतना मंच आदि साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व वैचारिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!