इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में लू का यलो अलर्ट (Yellow Alert) बरकरार है। आगामी दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।मौसम विभाग की मानें तो नर्मदापुरम में लू चलने की संभावना बनी हुइ है। वर्तमान में भी हवा गर्म है और तीखी धूप लोगों को परेशान कर रही है। अभी 22 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम संभाग में पारा चढ़ा हुआ है जिसके जल्द उतरने की संभावना नहीं है। पिछले चौबीस घंटे में मप्र में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस (Celsius) बैतूल (Betul) जिले में रिकार्ड (Record) किया गया।