इटारसी। ग्राम ढाबा खुर्द (Village Dhaba Khurd) में ढाबा खुर्द मायनर (Dhaba Khurd Minor) चैन क्रमांक 61 पर सेमरी मायनर (Semri Minor) के अज्ञात किसानों ने नहर को अवैध रूप से तोड़कर पाइप लगाकर ढाबा खुर्द मायनर का पानी रोका। जिसकी किसान नेता अजय चौधरी, अभय चौधरी, विजय चौधरी एवं अन्य 20 किसानों ने एसडीओ सिंचाई को शिकायत की। जिस पर एसडीओ सिंचाई एस एस रायकवार, उपयंत्री श्री कुलश्रेष्ठ ने मौके पर पहुंच कर पाइप बंद करवाए तथा कृषकों से निकालने का अनुरोध किया। वहीं अज्ञात किसानों के खिलाफ डोलरिया थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। एसडीओ श्री रायकवार ने उपस्थित किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी किसानों को पानी मिले तथा अवैध पानी रोकने वालों के नाम भी बताये ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।