– विधायक डॉ. शर्मा के प्रयासों से मिली ग्रामीणों को सौगात
इटारसी। रैसलपुर मार्ग (Raisalpur Marg) की बहुप्रतीक्षित मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने स्वीकृति प्रदान कर दी है और इसी के साथ ही जिले के विधायकों और सांसद ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। नेशनल हाईवे (National Highway) से ग्राम रैसलपुर तक इस मार्ग की हालत काफी खराब थी और वर्षों से इनके निर्माण की प्रतीक्षा थी। ग्रामीणों की भी लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग थी। आज इस बहुप्रतीक्षित मांग रैसलपुर रोड निर्माण को लेकर सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Udaypratap Singh), विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की तो उन्होंने सहजता से तुरंत स्वीकृति प्रदान की। इस मार्ग का निर्माण एक करोड़ रुपए की राशि से होगा। इससे पूर्व पिपरिया मुख्य मार्ग से निमसाडिय़ा मार्ग की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। इस अवसर पर साथ में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh), विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौकसे (MLA representative Bhupendra Choukse) भी मौजूद थे।