पीएम किसान योजना : ई-केवायसी की कार्यवाही 31 तक पूर्ण कराएं

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। पीएम किसान हितग्राहियों (PM Kisan Beneficiaries) का ई-केवायसी (E-KYC) एवं आधार (Aadhaar) से बैंक खाता लिंकिंग (Bank Account Linking) की कार्यवाही 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। पीएम किसान (PM Kisan) की 12 वी किश्त आधार से लिंक बैंक खाता में उन हितग्राहियों को दी जाएगी, जिनके द्वारा ई-केवायसी (E-KYC) की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है, जिन हितग्राहियों का ई-केवायसी एवं आधार से बैंक खाता लिंकिंग नहीं किया जाने की स्थिति में उन हितग्राहियों की 12 वी किश्त के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने पीएम किसान हितग्राहियों से अपील (Appeal) की है कि वे शीघ्र ही अपना बैंक खाता एवं ई-केवायसी की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूर्ण करायें।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस संबंध में सभी अनुविभगीय अधिकारी (Sub-Divisional Officer), तहसीलदार (Tehsildar), जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस (District Manager E-Governance) ,लोक सेवा एवं प्रबंधक लीड बैंक (Public Service and Manager Lead Bank) सीहोर को निर्देशित किया है कि सूची अनुसार प्रत्येक हितग्राही का आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही शीध्र पूर्ण की जाये। यदि नियत अवधि के उपरांत ई-केवायसी अथवा बैंक खाता-आधार लिंक न होने के कारण हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रहते हैं, तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी की होगी। सभी संबंधित अधिकारी पीएम किसान योजना के हितग्राहियों का ई-केवायसी की प्रक्रिया को शीघ्र्र ही पूर्ण करायें ताकि योजना का लाभ से कोई भी किसान वंचित न रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!