इटारसी। नेशनल हाईवे-46 (National Highway-46) पर आज एक दुर्घटना में एक दुपहिया वाहन चालक और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा (Community Health Center Sukhtawa) में उपचार दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक कालोनी (Block Colony) के आगे शाम 5:30 बजे नीलकमल ढाबा (Nilkamal Dhaba) के पास पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) एमएच 27 बीएक्स 5577 के चालक नितेश रोहन पिता दत्ता 30 वर्ष ने केसला (Kesla) से सहेली (Saheli) अपने घर बाइक (Bike) क्रमांक एमपी 05 एमएच 2922 के चालक दिनेश कलमे पिता गुलाब कलमे 23 वर्ष और उसकी पत्नी की बाइक को टक्कर मार दी। घटना में पति-पत्नी को गंभीर चोट आयी है।