नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम अंतर्गत जिले की नगरीय निकायों में निर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी प्राधिकृत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह स्वयं प्राधिकृत रहेंगे। इसके अलावा नगर पालिका परिषद पिपरिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया, नगर पालिका परिषद इटारसी के लिए अनुविभागीय अधिकारी इटारसी, नगर पालिका परिषद सिवनीमालवा के लिए अनुविभागीय अधिकारी सिवनीमालवा, नगर परिषद बनखेड़ी के लिए तहसीलदार पिपरिया, नगर परिषद सोहागपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर एवं नगर परिषद माखननगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम को पीठासीन अधिकारी प्राधिकृत किया गया है। नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी नगरीय निकायों के निर्वाचित पार्षदों के आयोजित प्रथम सम्मेलन में नगरीय निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पीठासीन अधिकारी के साहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।