इटारसी। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister’s Public Service Campaign) के तहत बुधवार 27 सितंबर को जिले की समस्त शासकीय एवं निजी गौशालाओं (Gaushalas) में गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया।
कमिश्नर नर्मदापुरम माल सिंह (Commissioner Narmadapuram Mal Singh) ने भी जिले के केसला ब्लाक (Kesla Block) पहुंचकर यहां गौशाला में गौ सेवा की। उन्होंने गौमाता का पूजन कर उन्हे गुड एवं चारे का सेवन कराया। उन्होंने गौशाला में व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान पशुपालन विभाग द्वारा गौशाला की सभी 89 पशुओं को लंपी वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण किया। साथ ही आवश्यक दवाईयां भी खिलाई। गौशाला में गौ आधारित उत्पादों के विक्रय के स्टाल भी लगाए। कमिश्नर मालसिंह ने इस अवसर पर गौशाला परिसर में पौध रोपण भी किया। इस अवसर जनपद अध्यक्ष केसला गंगाराम कलमे, जनपद सीईओ वंदना कैथल, नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
जनसेवा पखवाड़ा : कमिश्नर ने केसला गौशाला में की गौसेवा


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






