आईआईटी विशेषज्ञों ने दिया आठवी से 12 वी के बच्चों का मार्गदर्शन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आज 4 दिसंबर 2022 को कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन कविवर भवानी शंकर मिश्र ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें आईआईटी दिल्ली व आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम में सुमित श्रीवास्तव आईआईटी दिल्ली एवं सेंटर हेड FIIT JEE भोपाल द्वारा बच्चों को साइंस ऑफ सक्सेस 6-डी के बारे में बताया जिसे बच्चे अपनी लाइफ में अपनाकर किसी भी एग्जाम में सफलता पा सकते हैं। निखिल रायजादा आईआईटी रुड़की व बिजनेस हेड FIIT JEE भोपाल द्वारा बच्चों को ब्रेन सिजलर टॉपिक पर सेमिनार प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बच्चों को लर्निंग टेक्निक्स, कैसे कंसंट्रेशन बढ़ाएं एवं अन्य विद्यार्थी रिलेटेड प्रॉब्लम्स पर बच्चों को गाइडेंस दी।
विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी से बच्चों को अलग-अलग तकनीक से अवगत कराया एवं बच्चों को जीवन में उनका लक्ष्य क्या है और उसे पाने के लिए कैसे तैयारी करें इससे भी अवगत कराया। कार्यक्रम में बच्चे व उनके अभिभावकों द्वारा कैरियर से रिलेटेड व अलग-अलग कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स एवं उनकी तैयारी से रिलेटेड डाउट्स को भी दूर किया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विशेष अतिथि दीपक अग्रवाल अध्यक्ष व्यापारी महासंघ, शिव भारद्वाज जिलाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, जाफर सिद्दीकी नगर अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, डॉ रविंद्र गुप्ता, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ श्यामा जैन, डॉ. सुनील देवानी, डॉ. नीलम देवानी, परमवीर सिंह, डॉ रसविन जग्गी, सरबजीत कौर जग्गी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की वंदना से हुई। एकलव्य स्कूल के डायरेक्टर रश्मित सिंह जग्गी ने अतिथियों, अभिभावकों एवं बच्चों का स्वागत करते हुए इस सेमिनार की महत्वपूर्णता के बारे में बताया। डायरेक्टर सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी ने बताया कि अब FIIT JEE द्वारा एकलव्य स्कूल में ही IIT व अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम्स की तैयारी कराई जाएगी जिसके लिए इटारसी के बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्य अतिथि पंकज चौरे ने एकलव्य स्कूल परिवार द्वारा बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में इस कदम की सराहना की। संचालन श्रीमती वर्षा नायडू, प्रिया दुबे एवं अनुराग दुबे ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!