इटारसी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने जिले के समस्त स्कूलों में कक्षा 5 वी तक एवं सभी आंगनबाड़ियों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।
नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने आज आदेश जारी कर शीत ऋतु के प्रभाव और निरंतर कम होते तापमान को देखते हुए जिले के सभी गीत प्राइमरी से लेकर पांचवी तक के बच्चों के लिए 5 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
यह आदेश आंगनबाड़ियों में 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों के लिए भी लागू होगा। आंगनबाड़ी के कर्मचारियों और स्कूल के स्टाफ को इस दौरान कार्य पर रहना है।