कल सुबह इन गांवों में चार घंटे नहीं रहेगी बिजली

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मंगलवार 21 फरवरी को 440/220 केवी द्वारा 33 केवी रेलवे एवं जमानी फीडर पर टॉवर लाइन पर कार्य करने के कारण विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार 21 एवं 22 फरवरी को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रेलवे, जमानी और केसला के 33 केवी फीडर पर काम होने तथा 33/11 केवी उपकेन्द्र पर काम होने से जमानी और धुरपन तथा सुबह 7 से 10 बजे तक केसला, चौकीपुरा में सभी घरेलू एवं कृषि पंप से संबंधित ग्राम एवं सभी उच्च दाब उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!