रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

समर्पण का स्वच्छता अभियान, युवाओं ने की मंदिर परिसर में सफाई

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर के युवाओं की टीम प्रत्येक रविवार को स्वच्छता पर कार्य करेगी। इसकी शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन से की है। समर्पण ग्रुप के बैनर तले समर्पण ग्रुप के 15 युवाओं की टीम ने रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में बने मंदिर से स्वच्छता की शुरुआत की। ग्रुप के युवा सुबह 7 बजे मंदिर परिसर पहुंचे और सफाई शुरू की। मंदिर परिसर में फैले कचरे को एक जगह एकत्रित किया और नगरपालिका के कचरा वाहन की मदद से फिकवाया।

कार्य देख प्रसन्न हुए सभापति

समर्पण ग्रुप के युवाओं का कार्य देखकर नगरपालिका स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव भी मौके पर पहुंचे और प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा आपका कार्य सराहनीय है, इससे हमें शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। समर्पण ग्रुप के आशीष भदोरिया ने बताया कि हमारे ग्रुप ने मंदिरों से स्वच्छता की शुरुआत की है। ग्रुप प्रत्येक रविवार शहर व आसपास के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएगा। मंदिर परिसर जब तक पूरी तरह स्वच्छ नहीं हो जाता हमारी टीम कार्य करेगी।

ग्रुप ने डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी अस्पताल परिसर में बने मंदिर से सफाई शुरू की है आने वाले सप्ताह में भी इसी मंदिर में कार्य किया जाएगा। आगे मंदिर परिसर में पुताई अथवा अन्य जो भी कार्य होगा उसे किया जाएगा। हमारा उद्देश शहर को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने कहा कि हम सफाई के अलावा पर्यावरण पर भी कार्य करेंगे, जिसमें पौधारोपण और पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर परिसर में सफाई के बाद ग्रुप के सदस्य अटल पार्क पहुंचे और पक्षियों को दाना पानी के लिए पात्र पेड़ों पर टांगे।

इस अवसर पर भगवान दास पप्पू पटेल ने बताया कि हमारे समर्पण ग्रुप का आदर्श वाक्य तन समर्पित मन समर्पित समाज कल्याण के लिए जीवन समर्पित है और हम इसी प्रकार अपने आदर्श वाक्य को पूरा करने के लिए सदैव कार्यरत रहेंगे ।इस अभियान मैं राजकुमार बावरिया, आशीष भदौरिया, अंकित राठौर, चंदन बाथरी, पप्पू पटेल, मनोज शर्मा, सचिन राजपूत, विनोद कदम, जितेंद्र पटेल, शैलेंद्र सिंह चौहान, संदीप मालवीय, दीपकांत पटेल, अमित असवारे, शुभम मेहरा सहित अन्य शामिल हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News