किशोर न्याय अधिनियम की कार्यशाला आयोजित

किशोर न्याय अधिनियम की कार्यशाला आयोजित

इटारसी। रेलवे चाइल्ड लाइन ने जीआरपी थाना इटारसी में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में प्रभावी बिंदुओं को प्रदर्शित कर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर थाने में पदस्थ बाल संरक्षण अधिकारी अनिता दास की उपस्थिति में सभी स्टाफ मेंबर को एक वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर अंकित, टीम मेंबर विकास, नितिन, तेज सिंह और आइरिस का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यशाला में किशोर न्याय अधिनियम 2015 की जानकारी के अलावा जिले में बालक एवं बालिकाओं के संरक्षण एवं विकास की चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी बताया और बाल सहायता समूह की त्रैमासिक बैठक के माध्यम से रेलवे जंक्शन को बालमित्र स्टेशन बनाने की पहल की भी चर्चा की गई। आने वाले समय में सभी स्टेकहोल्डर को रेलवे चाडलाइन के द्वारा इस प्रकार की छोटी-छोटी कार्य शालाओं के माध्यम से जागरूक एवं सक्रिय बनाया जाएगा, ताकि रेलवे स्टेशन के संपर्क में आए बालक एवं बालिकाओं के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जा सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!