मानकों का पालन करने 7 दिन का समय, 5800 रुपए का लगा जुर्माना
इटारसी। रेलवे स्टेशन की खानपान व्यवस्था में किस कदर गड़बड़ी चलती है, यह आज अधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण में सामने आयी है। प्रदेश के प्रमुख रेल जंक्शन पर एक दर्जन ऐसे स्टॉल्स मिले जहां गंभीर अनियमितताएं मिलीं। इनको मानकों के अनुरूप सुधार करने एक सप्ताह का समय देकर 5800 रुपए का जुर्माना लगाया है।
भोपाल मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय और सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित के निर्देश पर आज रेलवे स्टेशन के सभी सात प्लेटफार्म पर वाणिज्य प्रबंधक विकास सिंह ने फूड स्टॉलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इनमें से करीब एक दर्जन में निर्धारित मानकों का पालन न करने पर जुर्माना लगाकर सुधार करने 7 दिन का समय दिया है।
दोपहर में वाणिज्य प्रबंधक विकास सिंह और सीटीआई एचएन मेहरा की टीम के साथ प्लेटफार्म पर अचानक पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म एक से लेकर 07 तक का निरीक्षण करने पर फूड स्टॉलों पर गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। इनमें 12 फूड स्टॉलों पर खुले में रखकर खाद्य सामग्री बेची जा रही थी। दो स्टॉलों में यात्रियों से पूछताछ पर ओवर चार्जिंग की शिकायत भी मिली है। स्टालों के बाहर रखें खानपान सामग्री मिलने पर स्टॉल संचालक के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार से लगातार प्लेटफार्मों पर स्टॉलों की आकस्मिक जांच कर व्यवस्था सुधारने की तरफ ध्यान रखेगी। आज की कार्यवाही से स्टॉल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वाणिज्य विभाग की टीम ने करीब 5800 रुपये का जुर्माना 12 संचालकों पर लगाया है।