डकैती की योजना बनाते पारधी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, दो भाग निकले

Post by: Rohit Nage

सोहागपुर। पुलिस (Police) ने मनकवाड़ा-सुआखापा रोड (Mankwara-Suakhapa Road) हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) के पास बैठकर डकैती की योजना बनाते हुए पारधी गिरोह (Pardhi Gang) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, दो अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। इनके पास से देसी कट्टा और धारदार हथियार भी जब्त किये हैं।

पुलिस के अनुसार 9 मई मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर बताये स्थान पर पहुंचे तो हाईटेंशन लाइन के पास मनकवाड़ा-सुआखापा रोड पर तीन व्यक्ति मिले। ये तीनों डकैती की योजना बना रहे थे। इनके कब्जे से एक देसी कट्टा, तलवार, एक बका जब्त किया। पुलिस पहुंंची तो दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया।

टीआई प्रवीण कुमार चौहान (TI Praveen Kumar Chauhan) के अनुसार मौके पर बदल उर्फ संजू पिता इमलेश उर्फ उमले पारधी 40 वर्ष, निवासी शिवपुर, तूफान उर्फ सोनू पिता इमलेश उर्फ इमले पारधी 30 वर्ष, निवासी शिवपुर तथा काली पिता बरसन पारधी 28 वर्ष निवासी बरुआढाना मिले, जिनमें से दो भाग निकले, एक को गिरफ्तार किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!