जहरखुरानी कर 32 लाख के जेवर उड़ाने वाला गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। बस (Bus) में सहयात्री बनकर एक यात्री को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके जेवर उड़ाने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आज पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Narmadapuram Gurkaran Singh) ने घटना की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में दी।

इस संगीन मामले में एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी (Sub Divisional Officer (Police) Narmadapuram Parag Saini) के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं थाना माखननगर की संयुक्त टीम बनायी थी। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रथक प्रथक पुलिस टीमें भोपाल (Bhopal), इटारसी(Itarsi), जबलपुर (Jabalpur), चित्रकुट (Chitrakoot), झांसी (Jhansi) एवं शिवपुरी भेजी गयी। पुलिस टीमों को आरोपी के संबंध में लगातार मिल रही तकनीकी एवं दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि भोपाल के ग्राम अरहेडी थाना अयोध्या नगर भोपाल के शातिर जहरखुरान रघुराज पिता चतुर सिंह उम्र 45 साल ने जहरखुरानी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों के द्वारा लगातार तत्परतापूर्वक आरोपी रघुराज चौहान की तलाश की गयी।

कल 14 मई 2023 को थाना कोतवाली नर्मदापुरम की पुलिस टीम के उप निरीक्षक आकाश शर्मा, उप निरीक्षक डीएल विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक विशाल भदौरिया, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, आरक्षक अक्ति धनगर, अ रवि कुशवाह, संतोष टेकाम को भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेट फार्म 01 के आउटर पर तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी रघुराज चौहान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी रघुराज पिता चतुर सिंह चौहान निवासी अरहेडी थाना अयोध्या नगर भोपाल ने पूछताछ में पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकर करते हुए बताया कि दिनांक घटना समय को नादरा बस स्टैंड भोपाल में रघुराज सिंह प्रार्थी अभिलेन्द सामंत से बातचीत कर उसके व्यवसाय एवं कहा जा रहा है इसकी जानकारी प्राप्त की और लगातार दो घंटे उसके साथ ही नादरा बस स्टैंड पर मौजूद रहा।

इस दौरान दोनों ने नाश्ता भी किया। आरोपी को पहले प्रार्थी ने चाय पिलाई एवं वर्मा बस के आने पर बस चलने के पूर्व प्रार्थी को भरोसे में लेकर आरोपी रघुराज ने प्रार्थी अभिलेन्दु को नशीली चाय पिलाई एव सफर के दौरान अभिलेन्दु सामंत के बेहोश हो जाने पर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी रघुराज के कब्जे से चोरी किये हुए 521 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये हंै, जिनकी कीमत करीबन 32 लाख रुपए है। प्रार्थी आरोपी रघुराज चौहान ने बताया कि उसने चोरी किये गये सोने के कुछ जेवर मानिकपुर (उ.प्र.) में बेचे हंै। आरोपी शातिर जहरखुरान है, जो विगत 2010 से ट्रेनों में एवं बस में जहरखुरानी की वारदात करता आ रहा है। आरोपी पर जीआरपी भोपाल, जीआरपी बैतुल, जीआरपी झांसी, कटनी, इलाहाबाद में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी उक्त का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।

इनकी रही मुख्य भूमिका

उक्त शातिर जहरखुरान को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विक्रम रजक, थाना प्रभारी माखननगर निरीक्षक प्रवीण कुमरे, उपनिरीक्षक आकाश शर्मा, डीएल विश्वकर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सुशील कुशवाह, रेवाराम गायकवाड थाना माखननगर प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव, विशाल, संजीव, प्रीतम, आरक्षक संतोष टेकाम, कपिल विश्वकर्मा, लोकेश जाट, राजकुमार झपाटे, राजेश चौहान, जितेन्द्र सिंह, अंकित धनगर थाना सोहागपुर रवि कुशवाह थाना माखननगर, जगजीत सिंह भाटिया, कपिल जाट थाना माखननगर, प्रधान आरक्षक रितेश, चेतन नरवरे, प्रशांत, अतुल, राहुल दुबे एवं राजेश जीआरपी भोपाल की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!