मुख्यमंत्री के निवास पर केवट जयंती पर पहुंचे जिले के कार्यकर्ता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) स्थित मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister’s residence) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने केवट जयंती (Kevat Jayanti) का आयोजन किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के हजारों की संख्या में मांझी समाज (Manjhi Samaj) के लोग शामिल हुए। दोपहर बाद 3:30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

मुख्यमंत्री ने मांझी समाज के लोगों को कहा कि मांझी समाज के जो मुख्य धंधे हैं, तालाब के ठेके, कब्जे, धन बलशालियों के कब्जे हैं हैं तुरंत उन से छुड़ाकर समाज के लोगों को दिए जाएंगे। कमल गट्टा की जो खेती है, उसको बढ़ावा दिया जाएगा। तरबूज-खरबूज की खेती को बढ़ावा एवं जो बच्चे मांझी सर्टिफिकेट (Manjhi Certificate) पर नौकरी लगे हुए हैं उन्हें नहीं हटाया जाएगा।

मछुआ कल्याण बोर्ड (Fishermen Welfare Board) के अध्यक्ष सीताराम बाथम (Chairman Sitaram Batham) ने रेस्ट हाउस (Rest House) बनाने की मांग रखी। नर्मदापुर जिले से कार्यकर्ताओं ने मछुआ कल्याण बोर्ड की बॉडी गठन करने की मांग रखी जिसमें हमारे नर्मदापुरम ( Narmadapuram) जिले से कैलाश रायकवार को बोर्ड में उपाध्यक्ष रखने हेतु मांग रखी। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश मांझी महासंघ इटारसी के अध्यक्ष प्रकाश केवट, भीमसेन मालवीय, शुभम रायकवार, कन्हैयालाल रायकवार, मोहन राय कुमार, दुर्गा प्रसाद रायकवार, जय नारायण केवट आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!