इटारसी। टेंट, कैटरर्स एंड गार्डन एसोसिएशन (Tent, Caterers And Garden Association) की प्रदेश स्तरीय बैठक 7 जुलाई को इटारसी (Itarsi) में होगी। इस तरह की बैठक इटारसी में पहली बार हो रही है, जिसमें प्रदेशभर से चार सौ सदस्यों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
संगठन के इटारसी नगर अध्यक्ष रविराज सोनी (Raviraj Soni) ने बताया कि 7 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से साईं कृष्णा रिसोर्ट खेड़ा पर बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता सतनाम होरा (Satnam Hora) करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू शर्मा (Rambabu Sharma) मुख्य अतिथि रहेंगे। बैठक में सशक्त, मजबूत और शासकीय, निजी एवं व्यवसायिक मुद्दों पर चिंतन मनन किया जाएगा।