Video: किसान जुग्गू पटेल के बेटे की हत्या, शव खेत में गड़ा मिला

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। जिले के उन्नत किसान बसंत उर्फ जुग्गू पटेल (Basant Juggu Patel) के बेटे की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवक प्रशांत पटेल (Prashant Patel) 45 वर्ष का शव उनके ही खेत में गड़ा मिला है। सूचना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और लोगों ने डोलरिया थाना (Dolariya Police Station) का घेराव कर दिया। जिला मुख्यालय से एसपी (SP) सहित पुलिस (Police) के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गये हैं।

युवक विगत 21 जून से लापता था। बताया जाता है कि साथ में उठने-बैठने वालों ने ही उसकी हत्या करके शव को खेत में गाड़ दिया था। गुरुवार रात को उसी के खेत में किसान का शव गड्ढा खोदकर निकाला गया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही डोलरिया थाना प्रभारी नागेश वर्मा (Nagesh Verma) और पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। हत्या में शामिल गांव के संदेही एक युवक घर पर कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ भी कर दी। वही उसके मकान को तोडऩे की मांग को लेकर डोलरिया थाने का ग्रामीणों ने घेराव कर दिया।

बड़ी संख्या में लोग डोलरिया थाने और गांव में एकत्र हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रशांत पिता बसंत पटेल 45 वर्ष निवासी ग्राम सेमरीखुर्द 21 जून से लापता था। मृतक के चचेरे भाई अनिकेत के अनुसार 22 जून को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराईं थी। नर्मदापुरम (Narmadapuram), भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) सहित कई शहरों में उनकी तलाश की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार रात को गांव के एक युवक और विदिशा के एक व्यक्ति, जिनका प्रशांत पटेल के साथ बैठना उठना था। उनसे पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें खेत में गड्ढे में गाडऩे की बात सामने आई। रात 10 बजे खेत में पहुंचकर उस जगह का गड्ढा खोदा गया जहां सब दफन मिला। आज शुक्रवार को एसपी गुरकरन सिंह (Gurkaran Singh), एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ( ASP Awadhesh Pratap Singh) मौके पर पहुंचे हैं स्थिति को देखते हुए पड़ोसी थानों की पुलिस को भी डोलरिया और सेमरी खुर्द बुलाया है। युवक की हत्या क्यों की गई, अभी यह पता नहीं चल सका है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!