आरटीई फीस प्रतिपूर्ति के लिए कलेक्टर से मिलेगा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी (Private School Association Itarsi) की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj) की अध्यक्षता में रेनबो हायर सैकंड्री स्कूल न्यास कॉलोनी इटारसी में आयोजित हुई जिसमें सभी संचालकों ने स्कूल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

सचिव नीलेश जैन (Nilesh Jain) ने पूर्व सूचित एजेंडा के सभी बिंदु बैठक में उपस्थित सभी को सुनाया जिसमें प्रमुख बिंदु कक्षा पांचवी एवं आठवीं हिंदी तथा इंग्लिश माध्यम की किताबों का रहा जिस पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया कि इसके समाधान के लिए राज्य शिक्षा केंद्र संचालक से मुलाकात कर अवगत कराया जायेगा, इसके बाद आरटीई फीस प्रतिपूर्ति 2021-22 का रहा जिस पर निर्णय लिया की सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर नर्मदापुरम (Collector Narmadapuram) से मिलकर जल्द स्कूलों का पक्ष रखेगा और शीघ्र भुगतान का ज्ञापन देगा। विभाग द्वारा 100 प्रतिशत मैपिंग के लिए दबाव बनाया जा रहा है, परन्तु अभी स्कूलों में नए प्रवेश हो रहे हैं, टीसी जा रही हैं, पांचवी, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम नहीं आया है, ऐसे में कैसे मैपिंग की जाये, इसके लिए भी कलेक्टर नर्मदापुरम को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।

अध्यक्ष जाफऱ सिद्दीकी (Jafar Siddiqui) ने कहा कि आरटीई फीस प्रतिपूर्ति के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी जिलों को राशि भेज दी गयी है। नर्मदापुरम डीपीसी से अब तक राशि स्कूलों को क्यों नहीं भेजी गयी, इसके लिए तत्काल कलेक्टर से भेंट करेंगे एवं मांग करेंगे की सात दिवस में राशि प्रदान की जाये। जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा की हम स्कूलों की समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं, चाहे इसके लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लडऩा पड़े। सभी संगठन साथ मिलकर स्कूल हित में अपना पक्ष रखेंगे आवश्यकता पडऩे पर आंदोलन करेंगे।

बैठक में घनश्याम शर्मा, लोकेन्द्र साहू, प्रशांत चौबे, रितेश शर्मा, बीआर मलैया, प्रदीप जैन, रविशंकर नागर, रमेश प्रधान, मनोज पटेल, नंदकिशोर बड़कुर, आरती जैसवाल, मनीता सिद्दीकी, सरोज चौहान, गुंजन जैन, कीर्ति कनौजिया, संध्या जैन, मीना परसाई, अनुषा शर्मा, रश्मा भाटिया, अंकिता दुबे, साधना योगी उपस्थित रहे। आभार बैठक की संयोजक गुंजन जैन ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!