इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज (Government MGM College) में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ हर घर झंडा, हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता एवं हर घर तिरंगा प्रभारी डॉ. मनीष कुमार चौरे के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत गाकर बड़े उत्साह से भाग लिया।
संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरा देश 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्र और तिरंगे के सम्मान में ‘हर घर झंडा, हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी में झंडे के प्रति सम्मान और गौरव का भाव जागृत कर उनके हृदय में राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति की भावना उत्पन्न करनी है। अब तक हमारा तिरंगा सरकारी संस्थाओं की धरोहर हुआ करता था अब यह व्यक्ति स्तर तक पहुंच गया है।
आजादी के 76वें वर्ष के उपलक्ष में प्रत्येक व्यक्ति 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर बड़े शान से झंडा फहरा सकते है। इस अवसर पर प्राचार्य महोदया ने देशवासियों और विद्यार्थियों से अपने घर पर झंडा फहराने का आहान कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया और रैली को हरी झंडी दिखाई।
तिरंगा रैली में विद्यार्थियों ने बड़े जोश और उत्साह में भारत माता की जय, वंदे मातरम, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे जैसे नारे लगाकर मुख्य मार्गो से होती हुई महाविद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित की।
तिरंगा रैली के उपरांत महाविद्यालय में अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य राकेश मेहता एवं अंकुर कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशुतोष मालवीय के मार्गदर्शन में विभिन्न पौधे महाविद्यालय प्रांगण में रोपित किए गए।
जिनमें मुख्य रूप से पारिजात, बिल्व पत्र, पान, शमी, गुलमोहर, चंपा, धामन, नीम आदि पौधे रोपित कर अंकुर वायुदूत ऐप में फोटो अपलोड की गई। साथ ही विभीन्न बीजों का रोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।