-मेहरागांव में कृतिम कुंड में होगा गणेश प्रतिमा विसर्जन
इटारसी।आगामी गणेश उत्सव व अन्य त्योहारों के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। रेस्ट हाउस परिसर में आयोजित हुई बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम नीता कोरी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार सुनीता साहनी, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, पत्रकार प्रमोद पगारे सहित अन्य मौजूद थे।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी पर्वो पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए। बैठक में तय हुआ कि गणेश उत्सव पर डीजे नहीं बजाया जाएगा। प्रतिमा मुख्य रोड पर स्थापित होगी तो मार्ग पूरा बंद नहीं होगा। नपा मेहरागांव में कृतिम कुंड बनाएगी, यहां प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने संबोधित करते हुए कहा पूर्व की तरह शहर में त्योहार शांतिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाए जाए। श्री चौरे ने कहा कि आगामी सभी पर्वों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
त्योहारों के दौरान पेयजल, विद्युत आपूर्ति की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। आगामी त्योहारों पर निकल जाने वाले चल समारोह, पंडालों आदि की विस्तृत सूचना संबंधित एसडीएम एवं थाना क्षेत्र में दी जाएं।
यह हैं आगामी प्रमुख पर्व-
7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 18 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 20 सितंबर को पर्युषण पर्व, 25 सितंबर को डोल ग्यारस, 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और ईद मिलान उन नबी पर्व मनाया जाएगा।