इटारसी। लंबित स्थाई वारंट गिरफ्तारी की तामीली हेतु अभियान चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर वारंट की अधिक से अधिक तामीली की जा रही है।
इसी अभियान में थाना इटारसी के सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, आरक्षक हरीश डिगरसे, आरक्षक आकाश बारस्कर ने थाना इटारसी में 15 वर्षों से लंबित चल रहे प्रकरण में फरार बदमाश बबलू पिता कमल बसोड़ 35 वर्ष निवासी सी केबिन मेहरागांव इटारसी से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।