नर्मदापुरम। साकला पुल पर लगी एसएसटी टीम के सहयोग से चैकिंग के दौरान वन विभाग ने 24 नग कछुए और दा नग जाल जब्त किये हैं। मामले में सोहागपुर तहसील निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मोटर सायकिल जब्त की गई है।
आज अनिल शुक्ला वनसंरक्षक वन वृत्त नर्मदापुरम, संदीप फैलोज वनमंडलाधिकारी सामान्य नर्मदापुरम, रचना शर्मा सामान्य संयुक्त वनमंडलाधिकारी सामान्य सोहागपुर के मार्गदर्शन एवं सुमित पाण्डेय वनपरिक्षेत्र अधिकारी सोहागपुर सामान्य के निर्देशन में गठित गश्ती दल में शामिल सदस्य राजेन्द्र कुमार भिलाला वनपाल, राजेश अग्रवाल वनरक्षक, उत्तम गीते वनरक्षक, दीपक मिश्रा स्थाईकर्मी द्वारा गश्ती के दौरान साकला पुल पर लगी एसएसटी टीम के माखन सिंह कटारे, एएसआई के सहयोग से चेंकिंग के दौरान आती हुई एक मोटर साइकिल हीरो होन्डा एमपी 05 एमएफ 3645 को संदेह के आधार पर रोक कर चेक करने पर उसके पास से 24 नग कछुऐं 02 नग जाल जप्त किए।
आरोपी का नाम गोवर्धन आत्मज चेतन उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी नयाखेड़ा तहसील सोहागपुर जिला नर्मदापुरम है। मोटर साइकिल, 24 नग कछुए व 02 नग जाल जब्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।