नाम निर्देशन पत्र जमा करने का अंतिम दिन कल

नाम निर्देशन पत्र जमा करने का अंतिम दिन कल

  • अभी तक प्राप्त हुए कुल 27 नाम निर्देशन पत्र

नर्मदापुरम। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रहेगी। इस दिन अभ्यर्थी द्वारा सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कक्ष में समस्त दस्तावेजों के साथ प्रवेश कर चुके अभ्यर्थी ही नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। परिसर में उपस्थित अभ्यार्थी नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए पात्र नहीं होगा।

21 अक्टूबर से शुरू नाम निर्देशन प्रक्रिया में अब तक जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 27 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए हैं। सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कल 10 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी विजयपाल सिंह द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी पुष्पराज सिंह द्वारा 3, बहुजन समाजवादी पार्टी से हेमराज ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी शेख सिकंदर ने 1, महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी से हरिसिंह ने 1 तथा उमेश कुमार ने आम आदमी पार्टी से 1 एवं 1 निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

पिपरिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 2 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी वीरेंद्र बेलवंशी ने 1 और भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी ने 1 नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। सिवनीमालवा विधानसभा क्षेत्र से कुल 5 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें राष्ट्रवादी भारत पार्टी से नरेंद्र रघुवंशी ने 1, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजय सिंह पटेल ने 1, भारतीय जनता पार्टी से प्रेम शंकर वर्मा ने 1, आम आदमी पार्टी से सुनील गौर ने 1 एवं समाजवादी जन परिषद से फागराम ने 1 नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र से कुल 10 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से गिरिजा शंकर शर्मा ने 2, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. सीतासरन शर्मा ने 2, बहुजन समाज पार्टी से प्रदीप मांझी 1, राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी से गुलाबदास बड़ोदिया ने 1, भगवती प्रसाद चौरे ने 1 नाम निर्देशन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तथा 1 नाम निर्देशन पत्र भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी के रूप में जमा किया है। बहुजन मुक्ति पार्टी से सुरेंद्र ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजय कुमार शुक्ला ने 1 नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!