प्रेक्षक आर गिरीश ने किया मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। विधानसभा चुनाव के मतदान केंद्रों तथा शासकीय एसएनजी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम का शनिवार को जनरल ऑब्जर्वर आर गिरीश ने निरीक्षण किया।

उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। इसके अलावा कमी को पूरा करने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सामान्य प्रेक्षक आर गिरीश ने केंद्रों में व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने व व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए विधानसभावार ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं।

विधानसभा निर्वाचन के लिए नर्मदापुरम और सिवनी मालवा विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक आईएएस अधिकारी आर गिरीश को नियुक्त किया है। निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी आशीष पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!