आधा नवंबर बीता, अभी ठंड के लिए करना होगा और इंतजार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नवंबर का करीब आधा माह बीतने के बावजूद जिस तरह की सर्दी की अपेक्षा की जा रही थी, वह अभी महसूस नहीं हो रही है। पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा और अगले चौबीस घंटे भी कोई खास बदलाव के संकेत नहीं हैं।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान ग्वालियर संभाग के जिलों काफी गिरे एवं सभी संभागों के जिला में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे, उज्जैन, जबलपुर और रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, ग्वािलयर संभाग के जिलों सामान्य से कम एवं शेेष संभागोंं के जिलों में सामान्य रहे। न्यूनतम तापमान भोपाल और उज्जैन संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहे, जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे, रीवा, सागर, ग्वािलयर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रतलाम में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दतिया में दर्ज किया गया।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!