रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ग्रामीणों को हितलाभ वितरण और विकसित भारत की शपथ ली

इटारसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज सोमवार को समीपस्थ ग्राम मेहरागांव पहुंची। यहां ग्रामीणों ने यात्रा का उत्साह से स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने हितलाभ वितरण किया। विधायक ने विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर जनपद पंचायत होशंगाबाद के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ ली। विभिन्न गांवों में हुए कार्यक्रमों में केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, श्रम, पंचायत, राजस्व आदि विभागों ने योजनाओं संबंधित स्टॉल भी लगाए थे। ग्रामीणों को योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई और आवेदन भी लिए।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी बयां की। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज ग्राम पंचायत मेहरागांव और सोनासांवरी, ग्राम पंचायत निपनिया, झकलाय, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत सहेली और ताकू, पहुंची यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम किए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News