- – सेमीफाइनल में मंदसौर ने जबलपुर और ग्वालियर ने भोपाल को हराया
इटारसी। हॉकी मध्यप्रदेश के तत्वावधान में नर्मदापुरम के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला मंदसौर और ग्वालियर के मध्य कल मंगलवार को इटारसी के गांधी मैदान में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
आज नर्मदापुरम के मैदान पर हुए पहले सेमीफाइनल मैच में मंदसौर ने जबलपुर को 4-1 के अंतर से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में भोपाल और ग्वालियर के मध्य संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय में एकदूसरे के खिलाफ 4-4 गोल किये। इस मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट में गया। इसमें ग्वालियर ने भोपाल को 6 के मुकाबले 7 गोल से पराजित कर फाइनल की टिकट पक्की कर ली।
इससे पहले सुबह खेले गये चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में भोपाल और नर्मदापुरम की टीम के मध्य मुकाबला हुआ। नर्मदापुरम के खिलाडिय़ों ने मैच पर पकड़ बनाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन भोपाल के खिलाडिय़ों का खेल उन पर हावी रहा। यह मैच भोपाल ने 5-2 के अंतर से जीता।