इटारसी। शिवपुर पुलिस (Shivpur Police) ने पुरानी इटारसी (Old Itarsi) निवासी मोटर सायकिल (Motor Cycle) सवार एक युवक से ग्राम धमानिया (Village Dhamania) मेन रोड से हजारों रुपए की देसी शराब और बाइक जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 28 हजार रुपए और मोटर सायकिल की कीमत 63 हजार रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार अधिराज ढाबा के सामने मेन रोड धमानिया से नीलेश (Nilesh) उर्फ बिट्टू पिता हरिसिंह साहू ((Harisingh Sahu)) 23 वर्ष, निवासी वार्ड 3 पुरानी इटारसी और एक अन्य युवक से 63 लीटर देसी प्लेन मदिरा और मोटर सायकिल जब्त की है।