वनाधिकार पट्टा दिलाने के नाम पर हजारों रुपए ऐंठने की शिकायत, एसडीओ कर रहे जांच

वनाधिकार पट्टा दिलाने के नाम पर हजारों रुपए ऐंठने की शिकायत, एसडीओ कर रहे जांच

इटारसी। वन विभाग (Forest Department) के बीटगार्ड विकास कैथवास (Vikas Kaithawas) के खिलाफ ग्रामीणों से पैसे लेकर वन अधिकार के पट्टे दिलाने की शिकायत की जांच एसडीओ वन (SDO Forest) कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा (Premshankar Verma) ने एसडीओ वन को जांच के लिए पत्र लिखकर उक्त बीटगार्ड के खिलाफ कार्रवाई को कहा था।

ग्राम पुराना चीचा के संतराम (Santram) पिता रामचंदन कोरकू (Ramchandan Korku) ने 60 हजार, संतोष (Santosh ) कलमे रामचंदन कोरकू से 55 हजार, रामसिंह दर्सिमा (Ramsingh Darsima) पिता शिवदीप कोरकू (Shivdeep Korku) से 50 हजार, प्रकाश कलमे (Prakash Kalme) पिता बलीराम कोरकू (Baliram Korku) से 60 हजार, राजेश काजले (Rajesh Kajle) पिता मन्नूलाल कोरकू (Mannulal Korku) से 60 हजार रुपए लेने की शिकायत की गई है। इन सभी आदिवासियों को पांच-पांच एकड़ भूमि का वनाधिकार पट्टा दिलाने के एवज में ये रुपए लेना बताया जा रहा है। न तो अभी तक कोई भूमि मिली है और ना ही पट्टा।

जब भी पट्टा या भूमि की बात करते हैं तो इधर-उधर की बात करके मकान भी तुड़वाने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे न्यायालय की शरण लेंगे, क्योंकि उनके पास पैसे देने की पर्याप्त सबूत हैं। विधायक प्रेमशंकर वर्मा को ग्रामीणों ने शिकायत की जिस पर विधायक ने एसडीओ को पत्र लिखा है। एसडीओ वन मान सिंह मरावी (SDO Forest Man Singh Maravi) का कहना है कि शिकायत पर मामले की जांच चल रही है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!