200 से अधिक मरीजों का बीएमडी चेक एवं निशुल्क आर्थो संबंधित जांच

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। अग्रवाल आर्थो हॉस्पिटल (Agarwal Ortho Hospital), विवेकानंद घाट (Vivekananda Ghat) के पास निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप (Free Health Checkup Camp) में 200 से अधिक मरीजों का बीएमडी चेक हुआ एवं निशुल्क ओपीडी कर आर्थो से संबंधित जांच की गई।

मरीजों को हड्डी से संबंधित होने वाली परेशानियों के विषय में निशुल्क परामर्श दिया एवं उनकी बीएमडी की जांच से उनकी हड्डी में ऑस्टियोपोरोसिस की परेशानी का इलाज भी उन्हें बताया। जिले के कूल्हे, घुटने के सफल रिप्लेसमेंट इटारसी (Itarsi) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) में करने वाले व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. उमंग अग्रवाल (Dr. Umang Agarwal) ने सभी मरीजों का स्वयं नि:शुल्क चिकित्सीय परीक्षण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!