नदी नालों से अतिक्रमण हटाने निर्देश, एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। कलेक्टर (Collector) के निर्देशों के अनुसार एसडीएम सरोज सिंह परिहार (SDM Saroj Singh Parihar) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा सीएमओ (CMO) को कार्यवाही के निर्देश दिए।

दोपहर में नगर पालिका के अमले के साथ एसडीएम ने वार्ड 03 दुर्गा कॉलोनी, वार्ड 14 पत्थर पुल के पास गोटियापुरा, वार्ड 12 नगर पालिका के पीछे, वार्ड 07 भीलपुरा नाला मोहल्ला, वार्ड 9 शहीद पटेल कॉलोनी का निरीक्षण किया। नगर पालिका के पीछे कंदेली नदी के किनारे पर अतिक्रमण करके मकान बना लिए हैं। सीएमओ को तत्काल नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने निर्देशित किया।

बरसात के पूर्व नदी नालों की सफाई नहीं कराई गई है। एसडीएम ने नाराजी व्यक्त की तथा सीएमओ को नोटिस देने निर्देशित किया। पत्थर पुल के पास भी नाले की सफाई नहीं की है। पूरे नाले पर पेड़ पौधे उग रहे हैं। निरीक्षण के समय तहसीलदार राकेश खजूरिया (Rakesh Khajuria), सीएमओ शीतल भलावी (CMO Sheetal Bhalawi), राजस्व निरीक्षक अमर सिंह ऊईके (Revenue Inspector Amar Singh Uike), पटवारी महेंद्र मेहरा (Patwari Mahendra Mehra) एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!