इटारसी। ग्राम जमानी में शिक्षा पुरस्कार समिति के तत्वाधान में इस वर्ष भी वर्ष 2016-17 के तहत प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।
हरिशंकर परसाई स्मृति शिक्षा पुरस्कार समिति ग्राम भट्टी के संयोजक जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि प्रथम वर्ष में श्री परसाई की मातृभूमि ग्राम जमानी को भी शामिल करते हुए इस वर्ष से केन्द्रीय पाठ्यक्रम के तहत कक्षा दसवी एवं बारहवी के विद्यार्थियों को भी क्षेत्र में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्सव आयोजन में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति प्रादेशिक पाठ्यक्रम में कक्षा दसवी एवं बारहवी के लिए क्रमश: प्रथम 110000, द्वितीय 7000 एवं तृतीय 5000 रूपए, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किए जाएंगे। प्रथम वर्ष प्रस्तावित केन्द्रीय पाठ्यक्रम के तहत कक्षा दसवी एवं बारहवी के लिए प्रथम 7000, द्वितीय 5000 एवं तृतीय 3000 रुपए, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा।