जांच के बाद सामने आया कि दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या हुई थी स्वाति की

Post by: Rohit Nage

Updated on:

After investigation it was revealed that Swati was murdered and not an accident.

इटारसी। थाना पथरोटा (Police Station Pathrota) अंतर्गत कुछ दिन पूर्व छत से गिरकर एक नवविवाहिता की मौत के मामले में छानबीन के बाद पुलिस ने महिला के ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर कोर्ट (Court) में पेश किया जहां से महिला के पति और सास को जेल (Jail) भेज दिया है।

गौरतलब है कि पथरोटा निवासी स्वाति श्रीवास (Swati Shriwas) की छत से गिरने के मामले में पुलिस (Police) ने प्रकरण दर्ज कर जांच की है। जांच के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर यायालय में पेश करने के बाद जेल पहुंचा दिया है। विगत 28 अगस्त को पथरोटा निवासी नवविवाहिता स्वाति श्रीवास घर के साइड में ईंट पर गिरकर घंटों तड़पी और बाद में उपचार के दौरान भोपाल (Bhopal) में उसकी मौत हो गयी थी। महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाकर जांच की मांग की थी।

पुलिस की जांच के बाद मामला दुर्घटना का नहीं बल्कि हत्या का निकला। इस मामले की जांच एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) के नेतृत्व में की जा रही थी। पहले कहानी बतायी गयी कि स्वाति ने छत से कूदकर आत्महत्या की है। जांच में यह बात सामने आ गई कि स्वाति ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसके पति स्वप्निल श्रीवास (Swapnil Shriwas) और सास प्रमिला श्रीवास (Pramila Shriwas) ने छत से फेंका था। छत से फेंकने के बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए शासकीय अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया था। तब महिला को गंभीर हालत में भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया, लेकिन नाजुक हालत होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

पति करता था मारपीट

बताया जा रहा है कि महिला स्वाति का विवाह दिसंबर 2022 में स्वप्निल के साथ हुआ था। विवाह के बाद पति अक्सर नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करता था। जिससे तंग आकर वह अपने मायके सागर (Sagar) चली गई थी। 20 मई को महिला ने सागर के गोपाल गंज थाने (Gopal Ganj Police Station) में पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कराया था। हालांकि बाद में पति ने किसी तरह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया था। जिसके बाद फिर पति महिला के साथ मारपीट करता था। घटना के दिन भी पति और सास द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी, इसके बाद उसे छत पर ले जाकर धक्का दे दिया। जिससे महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृत्यु के पूर्व भाई को बताई थी वारदात

दरअसल गंभीर हालत में घायल महिला को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना की जानकारी मिलते ही स्वाति का भाई हमीदिया अस्पताल पहुंचा था। 29 अगस्त को मृत्यु के पूर्व उसने अपने भाई को वारदात की जानकारी दी थी। उसने अपने भाई से कहा था कि पति और सास ने छत से धक्का देकर उसे गिराया है।

इनका कहना है…

मामले की जांच के बाद यह सामने आया है कि मृतका ने आत्महत्या नहीं की, उसके पति और सास ने धक्का देकर छत से गिराया था। यह बात मृतका ने अपने भाई को भी बतायी थी। जांच के बाद पति और सास के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

संजीव पवार, थाना प्रभारी पथरोटा

Leave a Comment

error: Content is protected !!