संभाग स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में विधायक ने चलाया बेसबाल का बल्ला

Post by: Rohit Nage

Updated on:

MLA used baseball bat in division level school sports competition

इटारसी। वीर सावरकर खेल स्टेडियम (Veer Savarkar Sports Stadium) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में दो दिवसीय संभाग स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी के संयोजन में हो रही इस प्रतियोगिता में अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जय किशोर चौधरी (Jai Kishore Chaudhary) जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, अशोक मालवीय विधायक प्रतिनिधि जिला उद्योग नर्मदापुरम, मयंक महतो मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी, हरप्रीत छाबड़ा सचिव गुरु नानक पब्लिक स्कूल, नरेश मेघानी विधायक प्रतिनिधि कन्या महाविद्यालय उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता संयोजक और प्राचार्य सपना गिरधारी (Sapna Girdhari) ने बताया कि प्रतियोगिता में होशंगाबाद (Hoshangabad), बैतूल (Betul), हरदा (Harda) जिले की 14 वर्ष बालक बालिका, 17 वर्ष बालक-बालिका एवं 19 वर्ष बालक-बालिका टीम के लगभग 275 खिलाडिय़ों सहित 20 अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया ।

प्रतियोगिता सहसंयोजक अश्विनी मालवी ने बताया कि प्रतियोगिता उपरांत नर्मदा पुरम संभाग की टीम का चयन श्रेष्ठ खिलाडिय़ों के आधार पर किया जाएगा जो आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण है, इससे तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। विधायक ने विद्यालय के तीरंदाजी नोडल खेल विद्यालय का अवलोकन किया एवं प्रसन्नता के साथ हर संभव मदद करने की बात भी कही।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि खिलाडिय़ों को हर संभव मदद के साथ वीर सावरकर खेल स्टेडियम को शीघ्र ही बनवाकर कन्या विद्यालय की आर्चरी खिलाड़ी एवं शहर के पुरानी इटारसी क्षेत्र के खिलाडिय़ों को खेलने हेतु उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कोई भी खिलाड़ी खेल से वंचित न रह सके।

बेसबॉल सॉफ्टबॉल के तकनीकी अधिकारी आलोक चौधरी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, सोनू रैकवार, रवि हरदुआ, अमित, सोनम, पीयूष, रिया, प्रेरणा, निकिता, नंदिनी आदि उपस्थित रहे। संचालन अश्विनी मालवी एवं रेखचन्द्र प्रजापति ने किया।

error: Content is protected !!