नर्मदापुरम के परसाई खेलेंगे मध्यप्रदेश वेटरेन्स टीम में

Post by: Rohit Nage

Parsai of Narmadapuram will play in Madhya Pradesh Veterans team

नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट संघ नर्मदापुरम के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं उपाध्यक्ष योगेश परसाई मध्यप्रदेश वेटरेन्स टीम में शामिल किए गए हैं।

श्री परसाई का चयन मध्य प्रदेश से आए सभी खिलाडिय़ों के बीच भोपाल में चयन प्रक्रिया के बाद किया है। यह टीम बीकानेर राजस्थान में अपने मैच खेलेगी। योगेश परसाई के चयन होने पर नर्दापुरम संभाग क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं खिलाडिय़ों ने शुभकामनाएं दी हैं।

error: Content is protected !!