गुटखा पाउच नहीं देने पर दोस्त की हत्या के आरोपी को काटना होगा आजीवन कारावास

Post by: Rohit Nage

Father, son and Babu were sentenced to 3 years each and fined Rs 8,000 each.

इटारसी। तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश इटारसी (Third District and Sessions Judge Itarsi) श्रीमती सुशीला वर्मा (Smt. Sushila Verma) द्वारा आज हत्या के एक मामले में आरोपी अभिषेक बामने (Abhishek Bamne) पिता राजू बामने (Raju Bamne) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) को हत्या के आरोप में दोषी पाते हुये धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 1000 रुपए का अर्थदंड, 506 भाग-2 भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रुपए का अर्थदंड, 324 भादवि मे 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रुपए का अर्थदंड तथा 294 भादवि में 3 माह का सश्रम कारावास एवं 1000 रू का अर्थदंड से दण्डित किया।

जिला अभियोजन अधिकारी राजकुमार नेमा (District Prosecution Officer Rajkumar Nema) ने बताया कि 22 मार्च 2022 को रंगपंचमी की रात में अरविंद धुर्वे (Arvind Dhurve) अपने साथी विवेक सटेले (Vivek Satele) के साथ हाउसिंग बोर्ड कालोनी इटारसी (Housing Board Colony Itarsi) में घूम रहे थे। वह दोनों अपने दोस्त अभिषेक बामने (Rajesh Bakoria) के घर के सामने पहुंचे और अभिषेक बामने को बुलाया और वह तीनों राजेश बकोरिया के घर के सामने चौराहे पर खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। रात के करीबन 12.05 बजे अभिषेक ने विवेक से गुटका पाउच खाने को मांगा तो विवेक ने देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर उन दोनों में झगड़ा होने लगा अभिषेक ने विवेक को गंदी-गंदी गाली देते हुये अपने जेब से एक खटकेदार चाकू निकालकर विवेक को जान से मारने की नीयत से छाती पर चाकू मार दिया जिससे विवेक की छाती से खून निकलकर वही गिर कर झटपटाने लगा।

अभिषेक ने अरविंद को बोला कि तुझे जिन्दा नहीं छोडूंगा, कहकर जान से मारने की नीयत से चाकू पेट मे मारा जब वह बचने के लिये पीछे हटा तो सामने कमर के नीचे चाकू बायीं तरफ लगा, जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा। फिर अभिषेक ने दूसरी बार चाकू मारा जो दाहिने हाथ की भुजा पर पीछे की तरफ लगा, जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा। फिर अभिषेक वहां से चाकू लेकर भाग गया। आरोपी अभिषेक बामने के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी हरिशंकर यादव, इटारसी ने की।

error: Content is protected !!