इटारसी। आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ के जेसीएम सदस्य सुखविंदर सिंह, संयुक्त सलाहकार परिषद चतुर्थ स्तरीय में सेक्रेटरी एवं एआईडीईएफ के जागेश उइके लीडर के पद पर निर्वाचित हुए हैं।
संयुक्त सलाहकार परिषद की बैठक में निर्माणी से जुड़े नीतिगत विषयों पर चर्चा करने का महत्वपूर्ण फोरम है, जिसमें निर्माणी एवं कर्मचारी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए जाते हैं। सुखविंदर सिंह एवं जागेश उइके के निर्वाचित होने पर कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के जेसीएम -।।। सदस्य अमित बाजपेई आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ यूनियन की ओर से अध्यक्ष अतुल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल, उपाध्यक्ष सत्येंद्र शाक्या, महामंत्री कुलदीप चौधरी, सहसचिव देवेंद्र चौधरी, दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष सेवक राम साहू, जेसीएम सदस्य राजेश रोशन और कार्य समिति की ओर से श्रीकृष्ण शर्मा, योगेश पटेल, अनिल कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हंै।