विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने किया शस्त्र पूजन

Post by: Rohit Nage

Vishwa Hindu Parishad Matrashakti Durga Vahini performed Shastra Pooja

इटारसी। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति प्रखंड इटारसी ने धर्मो रक्षति रक्षित: देश हित की भावना से प्रण लेते हुए देवी उपासना एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया। रानी दुर्गावती के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सुंदरकांड भजन कीर्तन और देवी पूजन आरती एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम चामुंडा चौराहा स्थित पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर में हर्ष एवं उल्लास के साथ किया।

इस अवसर पर जिला संयोजिक तरुणा सोनी ने कहा कि हम राष्ट्र धर्म व शास्त्रों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं। आज का कार्यक्रम नगर संयोजिका अनिता तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि हम हमेशा भारत माता की सेवा में लगे रहेंगे। इस अवसर पर ज्योति गोहिया, सविता मेहरा, चंद्रकला नागवंशी, मंजू बाथरी, गौरी दुबे, सोनम विश्वकर्मा, इंदिरा तिवारी, मीरा तिवारी, सावित्री सैनी, सुषमा यादव, पार्वती पटेल, उषा, हेमा गुप्ता, सुधा गुप्ता, नीतू साहू, सुमन चौहान, उषा यादव, कुंती भदौरिया, अंजलि नगाईच, अर्चना तिवारी आदि सैकड़ों मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!